अगर आप नया फ़ोन खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए ये अच्छी खबर है भारत मर जल्द ही 6 दमदार फ़ोन लांच होने वाला है इस 6 स्मार्टफोन में सबसे पहला फ़ोन शाओमी एमआई6 का है ये फ़ोन चीन में लांच हो चुका है लीक रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन इसी महीने भारत में लॉन्च हो सकता है। इस फोन में क्वॉलकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 6GB रैम, 5.15 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, एंड्रॉयड नूगट, 64GB/128GB की स्टोरेज, 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। एमआई 6 में 3350mAh की बैटरी है।
मोटो ई4 की भारत में बिक्री के बाद लेनोवो अपना नया मोटो ई4 प्लस भारत में 12 जुलाई को लॉन्च करने वाला है। बता दें कि मोटो ई4 की भारत में 8,999 रुपये में बिक रहा है लेकिन कंपनी ने आधिकारिक तौर पर मोटो ई4 के लॉन्च और कीमत की जानकारी नहीं दी है। मोटो ई4 प्लस में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले, एंड्रॉयड नूगट 7.1 नूगट, 1.4GHz का क्वॉडकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर, 2GB रैम, 16GB/32GB की स्टोरेज, एलईडी लाइट के साथ 13MP का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
नोकिया 6 में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, साथ में 2.5 डी गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन, एंड्रॉयड 7.0 नूगट, 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 3000 एमएएच की बैटरी है। होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इस फोन की बिक्री एक्सक्लूविस तौर पर अमेजॉन से 14 जुलाई से शुरू होगी। फोन की कीमत 14,999 रुपये है।
इस फोन को MWC 2017 लॉन्च किया गया था। यह फोन भारत में इसी महीने लॉन्च हो सकता है। इसमें एंड्रॉयड नूगट 7.0, 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, मीडियाटेक हेलियो P25 प्रोससर, 4GB रैम, 64GB स्टोरेज, 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13MP/5MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप है।