दुनिया में सबसे कम कीमत में फीचर फोन बनाने वाली भारत की टेक कंपनी डिटेल ने आज भारतीय बाजार में अपना एक और न्य मोबाइल लॉन्च किया है डीटेल की ओर से डी1 टॉकी फीचर भारतीय बाजार में उतारा गया है जिसकी कीमत सिर्फ 699 रुपये रखी गई है। डीटेल के अन्य मोबाईल फोंस की तरह यह फोन भी आॅनलाईन शॉपिंग साइट बी2बी अड्डा पर एक्सक्लूसिव सेल के लिए उपलब्ध होगा।
डीटेल डी1 टॉकी के फीचर्स
ये फीचर उन लोगो के लिए बनाया गया जो पढ़े-लिखे नहीं है और जो लोग फोन स्क्रीन को देखने में सक्षम नहीं हैं। फोन के बटन के प्रैस करने या किसी भी मैन्यू आॅप्शन व आइकन ओपेन करने पर यह फोन वॉयस के जरिये उस स्टैप की सूचना देता है। इस फोन में टॉकिंग फीचर के साथ ही डेडिकेटेड म्यूज़िक की भी दी गई है।
डीटेल डी1 टॉकी फोन में 1.8 इंच की डिसप्ले दी गई है। यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर जहां डिजीटल कैमरा दिया गया है वहीं फोन में आॅडियो व वीडियो प्लेयर भी मौजूद है। फोन की स्टोरेज को कार्ड के जरिये 16जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन आॅटो कॉल रिकॉर्डर के साथ ही वायरलैस एफएम की सुविधा भी प्रदान करता है।
फोन के बैक पैनल पर 4 एलईडी फ्लैश लाईट दी गई है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें पावर सेविंग मोड के साथ 1,050एमएएच की बैटरी मौजूद है। कंपनी की ओर से डी1 टॉकी में ब्लूटूथ व जीपीआरएस वेब ब्राउजिंग के साथ ही पैनिक बटन भी दिया गया है। डीटेल डी1 टॉकी को 699 रुपये की कीमत पर बी2बी अड्डा से खरीदा जा सकता है।