पिछले हफ्ते इंस्टाग्राम एक एप्प का टेस्ट किया जिसमे फोटो हाईड कर सकते थे आर्काइव फीचर की टेस्टिंग कर रहा था फीचर अकाउंट सबके लिए कर दिया गया है और ये सभी के बिना इंस्टाग्राम अपडेट के ही उपलब्ध करा दिया गया है
इस आर्काइव फीचर की मदद से अब आपको कोई भी फोटो डिलीट करने की जरुरत नहीं होगी जिसे आप दूसरों को दिखाना नहीं चाहते आपको केवल टॉप राइट कॉर्नर पर मौजूद आर्काइव बटन पर क्लिक कारना है और आपकी फोटो हाईड हो जाएगी