रिलायंस जियो कंपनी ने पिछले साल ही अपना 4जी फीचर जियो फोन एप्स किया था. जो हाथोहाथ बिका था. आपको बता दे की इस फीचर फोन की डिमांड पूरे देश में इतनी थी की जियो फोन की हर दूकान में लम्बी लाइन लगती थी. जियोफोन का स्टॉक आते ही बाजार में खत्म हो जाता था. अब वही अपने फैन्स के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी अब जियोफोन 2 लेकर आ गई है। जियोफोन 2 न सिर्फ लुक और डिजाईन में एडवांस हो गया है बल्कि साथ ही इसमें अनेंको ऐसे फीचर अपडेट हुए है जो किसी भी मोबाईल फोन की कमी खलने नहीं देंगे।
जियो फोन 2 के फीचर्स
- जियो फोन 2 में 2.4-इंच क्यूवीजीए स्क्रीन दी गयी है.
- इस फोन क्वार्टी कीपैड दिया गया है.
- जियो फोन 2 में 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनेल मेमोरी दी गयी है. जिसे आप माइक्रोएसडी की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा सकते है.
- सेल्फी वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है. और बैक में 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है.
- फोन में बैटरी 2,000एमएएच दी गयी है.
- 4जी एलटीई सपोर्ट करता है. इसमें ड्यूल सिम लगता है.
- काईओएस का आॅपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.
- इस फोन एफएम रेडियो , जीपीएस , एनएफसी , वाईफाई सपोर्ट करता है.
- लाउड मोनो स्पीकर है.
- इस फोन की कीमत 2,999 रुपये है.
- यह फोन 15 अगस्त यानी की स्वतंत्रता दिवस के दिन पेश किया जायेगा।